जयपुर : ACB के हथ्ते चढ़े दो पुलिसकर्मी, FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत

By: Ankur Tue, 05 Oct 2021 09:54:57

जयपुर : ACB के हथ्ते चढ़े दो पुलिसकर्मी, FIR दर्ज नहीं करने के लिए मांगी 5 हजार रुपए की रिश्वत

सोमवार रात को जयपुर पुलिस कमिश्नरेट पूर्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की टीम ने कारवाई करते हुए दो पुलिसकर्मी को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया हैं। यह कार्रवाई जयपुर शहर (प्रथम) के प्रभारी एएसपी आलोक शर्मा व डीएसपी नीरज गुरनानी के नेतृत्व में टीम ने जवाहर सर्किल थाने में की। इस संबंध में परिवादी ने एसीबी की जयपुर शहर प्रथम में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें बताया कि एक महिला की गुमशुदगी रिपोर्ट में जांच कर मुकदमा दर्ज नहीं करने और उसे गिरफ्तार नहीं करने की एवज में हैडकांस्टेबल सरदार सिंह अपने सहकर्मी कांस्टेबल के मार्फत 5000 रुपए की रिश्वत मांग रहा है। इसमें 2000 रुपए वह पहले ही कांस्टेबल को दे चुका है।

तब शिकायत का सत्यापन कर सोमवार को ट्रेप रचा गया। एसीबी ने 3000 रुपए लेते हुए कांस्टेबल लोकेश शर्मा को ट्रेप किया। इसी केस में हैडकांस्टेबल सरदार सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया। एसीबी के डीजी बीएल सोनी ने बताया कि गिरफ्तार हैडकांस्टेबल सरदारमल सिंह जाट है। वह भरतपुर जिले में डीग तहसील में गांव मंगला देशवाल जाटोली का रहने वाला है। वह जयपुर में जवाहर सर्किल थाने में हैडकांस्टेबल है। जबकि गिरफ्तार कांस्टेबल लोकेश कुमार शर्मा तूंगा तहसील में ही शावलियावाला, अणतपुरा का रहने वाला है।

इसके बाद उनके आवास व ऑफिस में भी ठिकानों पर एसीबी ने सर्च कार्रवाई की। आपको बता दें कि नवंबर 2020 में भी एसीबी ने जवाहर सर्किल थाने में एएसआई लक्ष्मणराम को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था।

ये भी पढ़े :

# लखीमपुर हिंसा: चारों किसानों के शवों का हुआ पोस्टमॉर्टम, किसी की मौत गोली लगने से नहीं हुई

# UP में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने का वीडियो वायरल, टक्कर से एक बुजुर्ग उछलकर पहले बोनट पर और फिर जमीन पर जा गिरे

# Facebook, WhatsApp, Insta करीब 6 घंटे बंद रहने के बाद हुए शुरू, मार्क जकरबर्ग को 600 करोड़ डॉलर का हुआ नुकसान

# ड्रग केस : पार्टी में शामिल नहीं होना चाहते थे आर्यन खान, जबरदस्ती ले गया दोस्त; NCB की कार्रवाई पर भी उठ रहे सवाल

# कोटा : पुलिस के हथ्ते चढ़े दो शातिर, बरामद हुई 5 लाख कीमत की 12 बाइक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com